img-fluid

छात्रों ने 10वीं के पेपर में ढूंढ निकाली ये बड़ी गलती, शिक्षा बोर्ड ने भी किया स्वीकार

March 02, 2025

नई दिल्ली: ओडिशा बोर्ड (Odisha Board) 10वीं साइंस के पेपर में एक बड़ी गलती सामने आई है, जिसे एग्जाम रूम में पेपर बांटे जाने के बाद एक छात्र और टीचर ने ढूंढा था. ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Odisha Board of Secondary Education) ने 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के साइंस के क्वेश्चन पेपर में हुई गलती को स्वीकार भी कर लिया है.

दरअसल, शनिवार को ओडिशा के 3,111 केंद्रों पर 10वीं साइंस का पेपर आयोजित किया था. एग्जाम रूम में साइंस का पेपर बांटे जाने के बाद छात्रों और शिक्षकों ने पेपर में एक गलती पकड़ ली. साइंस सेट-सी का पेपर 100 अंकों के बजाय 96 अंकों था. हालांकि, अन्य तीन सेटों में पूरे अंकों के प्रश्न शामिल थे.


इस मामले में ओडिशा बोर्ड (बीएसई) के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने वादा किया कि छात्रों के साथ पक्षपात करने से रोकने के लिए उचित सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. सेट-सी के पेपर में चार अंकों का प्रश्न गायब था. बोर्ड इसकी जांच कर रहा है और इस गलती के कारण छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, “मूल्यांकन करते समय उचित कदम उठाए जाएंगे.”

बोर्ड ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इस गलती को कैसे सुधारा जाएगा, लेकिन परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया है कि इस असमानता के कारण उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. साइंस के पेपर में शामिल होने के दौरान 11 छात्र गड़बड़ी करते पकड़े गए. उनके मामले का फैसला अनुशासन समिति द्वारा किया जाएगा, जो ऐसे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का निर्धारण करेगी.

बता दें कि हर साल मैट्रिक की परीक्षा ओडिशा में हजारों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा होती है. परीक्षा प्रक्रिया में कोई भी चूक उम्मीदवारों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा कर सकती है. बोर्ड द्वारा गलती की तुरंत पहचान और निष्पक्ष असेसमेंट की गारंटी परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने में मदद करेगी.

Share:

  • पाकिस्तान के पूर्व PM ने पहली बार मांगी वैश्विक मदद, किया ये आह्वान

    Sun Mar 2 , 2025
    इस्लामाबाद। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पहली बार खुद को संकट से उबारने के लिए वैश्विक मदद (Global Help) मांगी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community), विशेष रूप से अमेरिका से लोकतंत्र, मानवाधिकारों और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने की अपील की है। समाचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved