
जबलपुर। मध्यप्रदेश मेडिकल विश्वविद्यालय में जमकर भ्रष्टाचार और अनिमित्ता व्याप्त है। सत्र 2020-21 के नर्सिंग पैरमेडिकल के छात्रों की तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई, जबकि संपूर्ण कोर्स की समय अवधि 3 या 4 वर्ष होती है। यह आरोप लगाते हुए आज आज प्रदेश भर से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी बीएएमएस अन्य सभी परीक्षाओं की परीक्षा के टाइम टेबल घोषित करने, परिणामों में हो रही धांधली, कार्यपरिषद अमान्य करने, गीली कॉपी की जांच, परीक्षा परिणाम की बार-बार बदलने एवं महाविद्यालय विशेष के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved