
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) में यूजी फर्स्ट ईयर (First Year) की परीक्षा मार्च में होना थी। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार नए दिशा निर्देश के अनुसार भविष्य में कराने में 3 महीने की देरी हुई। कल से शुरू हुई इस परीक्षा में तकरीबन 30000 छात्र (Student) शामिल हुए। बीकॉम फस्र्ट ईयर के प्रश्न पत्र में एक प्रश्न को लेकर छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई है, जिसकी जांच यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कराई जाएगी।
मार्च 2022 बीए, बीकॉम, बीएससी आदि सभी यूजी विषयों की परीक्षाएं शुरू होना थीं, लेकिन इस बार नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार फस्र्ट ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जो कि मंगलवार से शुरू हुई हैं। कुछ परीक्षाएं 25 जून चुनाव के बाद भी शुरू होंगी। कल सुबह बीकॉम फस्र्ट ईयर की परीक्षा हुई तो दोपहर में बीसीए, बीजेएमसी और बीएचएससी की परीक्षाओं मे सभी 32000 छात्र शामिल हुए। सुबह बीकॉम की परीक्षा में छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक प्रश्न गलत दिया गया है। छात्रों का कहना था कि अंग्रेजी व हिंदी में प्रश्न को समझने में संशय की स्थिति बनी। इसलिए इस प्रश्न को कैंसल किया जाए। परीक्षा विभाग तक छात्रों की शिकायत पहुंची तो परीक्षा विभाग ने कमेटी द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं। छात्रों की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दर्ज कर ली।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved