
इंदौर। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा मोबाइल सर्विलांस (Mobile Surveillance) के माध्यम से आरोपियों (Accused) की लोकेशन इंदौर (Indore) के बाणगंगा इलाके (Banganga Area) में मिली थी। जिस पर से दिल्ली पुलिस ने इंदौर के बाणगंगा इलके मे दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया पकड़े गए आरोपी की पहचान सब इंस्पेक्टर अंकुर (Sub Inspector Ankur) और एक महिला के रूप में हुई है, जो कथित रूप से उसकी साथी बताई जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से करीब 1 किलो 20 ग्राम सोने के आभूषण और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों दिल्ली में ठगी के कई मामलों में संलिप्त थे और वहां की नॉर्थ ईस्ट दिल्ली साइबर पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। दिल्ली पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से इनकी लोकेशन इंदौर में होने के संकेत मिले थे। इसके बाद इंदौर पहुंची दिल्ली पुलिस ने इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस की सहायता से एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एमरल्ड सिटी से दबोचा गया।
View this post on Instagram
एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा बताया की आरोपियों ने ठगी के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है और दिल्ली में उनके खिलाफ एक से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल दोनों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई है और आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है, जहां उनसे आगे की पूछताछ कर ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। इस कार्रवाई को दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved