
इंदौर। अक्टूबर से जनवरी तक 4 महीनों में बिजली की खपत सिंचाई में रिकॉर्ड स्तर पर होती है तो मौसम में ठंडक होने के चलते घरेलू बिजली की खपत न्यूनतम स्तर पर रहती है। नवंबर महीने की बिजली में इंदौर जिले में 5.25 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने रियायती व सीमित बिजली का उपयोग कर 21 करोड़ की सब्सिडी प्राप्त की है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गृह ज्योति योजना के प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को लाभान्वित कर रही है। पिछले एक बिलिंग माह के दौरान पात्र 33 लाख 81 हजार उपभोक्ताओं को 149.07 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। सबसे ज्यादा इंदौर जिले में ही 5.25 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को करीब 21 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। गृह ज्योति योजना में सभी 15 जिलों के पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर प्रथम 100 यूनिट बिजली मात्र 100 रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है ।
पिछले एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में करीब 33.81 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया गया। इन्हें शासन के अनुसार 149 करोड़ सात लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 554 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 5.25 लाख से ज्यादा उपभोक्ता गृह ज्योति योजना का लाभ लेने में सफल हुए हैं। इंदौर के बाद धार, उज्जैन, खरगोन, मंदसौर, देवास, बड़वानी, खंडवा आदि ऐसे जिले हैं, जहां दो लाख से लेकर तीन लाख तक उपभोक्ता एक रुपए यूनिट में प्रथम सौ यूनिट तक की बिजली प्राप्त कर रहे हैं।
क्षेत्रवार रियायती बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या
इंदौर मध्य संभाग 88 हजार, इंदौर पूर्व संभाग 66 हजार, इंदौर उत्तर संभाग 87 हजार, इंदौर दक्षिण संभाग 56 हजार, इंदौर पश्चिम संभाग 72 हजार, इंदौर ग्रामीण संभाग- सांवेर 61 हजार, महू 60 हजार, देपालपुर 34 हजार, बेटमा क्षेत्र के करीब 13 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved