img-fluid

सफल रहा आधे दिन का बंद, आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी, गौ बचाओ समिति के तत्वाधान में आंदोलन

October 16, 2022

अशोकनगर। गौ बचाओ समिति अशोकनगर के तत्वाधान में गौमाता की रक्षा के लिए शनिवार को आधे दिन बाजार बंद का आह्वान किया गया था। बंद का काफी असर देखा गया, हालांकि समिति ने किसी से कोई जोर-जबर्दस्ती नहीं की और व्यापारियों ने स्वैच्छा से बाजार बंद रखा। समिति ने अपनी मांगें दोहराते हुए कहा कि यह तो केवल सांकेतिक आंदोलन है। यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो समिति गौभक्तों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी। समिति के संयोजक सोनू जैन एवं संरक्षक दीपक मिश्रा ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि गौमाता के हित के लिए कदम उठाएं और ट्रक तस्करी में जब्त वाहन को राजसात करें और गौशालाओं को चालू करें जिससे समिति और गौभक्तों को उग्र आंदोलन न करना पड़े एवं शहर की शांति बनी रहे।


समिति के सहसंयोजक राहुल पंडा, बुंदेल सिंह गुर्जर, गौरव यादव ने कहा कि गौ माता के लिए गौभक्त चैन से नहीं बैठेंगे। इस मौके पर वेदराम लोधी, सौरभ जैन, लखन गुर्जर, दिनेश जैन, रामकुमार चौधरी, अशोक रघुवंशी, विकास जैन बल्ली, हेमराज नामदेव, हरीश रघुवंशी कंछेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समिति ने बंद में सहयोग करने के लिए ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन, कपड़ा, रेडिमेड, किराना व्यापारी एवं दुकानदारों को बंद का समर्थन एवं सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है।

Share:

  • ईमानदारी समय सीमा में काम करो निश्चित मिलेगी सफलता : एसपीं

    Sun Oct 16 , 2022
    सिविल सेवाओं की तैयारी नि:शुल्क कोचिंग शुरू गुना। शनिवार को शासकीय पीजी महाविद्यालय में सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि समय सीमा में काम को पूरा ईमानदारी से करें निश्चित सफल होंगे। जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved