img-fluid

ट्रेन के टॉयलेट से चोरी हुई ऐसी चीज, मंत्रालय तक पहुंचा दी शिकायत

June 26, 2025

डेस्क: ट्रेनों में यात्रियों (Passengers) की भीड़ बढ़ने की वजह से रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) संचालित कर रहा है, लेकन समर स्पेशल ट्रेनों में जो कोच हैं उनकी स्थिति दिनों दिन बिगड़ने की खबरें आ रही हैं. समर स्पेशल ट्रेनों की बोगियों में बने शौचालय (Toilet) के नल (Tap) तक चुरा लिए जा रहे हैं. रेल प्रशासन को इस बात से जरा सा भी फर्क नहीं पड़ रहा है, इसलिए वो मामले का संज्ञान भी नहीं ले रहा है.

हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही समर स्पेशल ट्रेन की बोगी के शोचालय से नल चुराने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बताया जाा रहा है कि गांंड़ी संख्या 07315 हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही थी. हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही ये समर स्पेशल ट्रेन आठ घंटे की देरी से चल रही थी. ट्रेन बुधवार को पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर दोपहर पौने तीन बजे पहुंची.


ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर स्टेशन पर रुकी. इसी दौरान कोई ट्रेन की एस-2 स्लीपर बोगी एक तरफ से दोनों शौचालयों के सारे नल खोलकर ले गया. नल खोलने के चलते बोगी में तेजी से पानी भरने लगा. जो यात्री समर स्पेशल ट्रेन की एस-2 स्लीपर बोगी में सफर कर रहे थे, वो तेज पानी बहता देख हकबका गए और उल्टे पांव वापस चले गए.

इसके बाद ट्रेन की एस-2 स्लीपर बोगी में सफर कर रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शौचालयों से बहते हुए पानी का वीडियो डाला. साथ ही रेल मदद से इस बात की शिकायत की. इस बात की जानकारी रेलवे के सुरक्षा बलों को भी दी गई. फिर इस पूरे मामले की जांंच शुरू की गई है. हालांकि ट्रेन में चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी ट्रेनों से नल, मिरर, साबुन केस चोरी हुए हैं.

Share:

  • ये हैं 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स, जानिए कौन था नंबर 1 पर

    Thu Jun 26 , 2025
    मुंबई। आज हम आपको बताने वाले हैं 90 के दशक के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स (Highest Fees Actors) के बारे में। आपको हैरानी होगी यह जानकर की इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स को पछाड़कर साउथ का यह स्टार नंबर 1 पर था। आज भी वह एक्टर बड़ा स्टार है। बॉलीवुड एक्टर्स 90 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved