
डेस्क। नेपाल (Nepal) में अंतरिम सरकार (Interim Government) का गठन हो गया है और सुशीला कार्की (Sushila Karki) देश की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। नेपाल में मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है ऐसे में Gen-Z आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे सुदन गुरुंग (Sudan Gurung) ने पीएम कार्की को लेकर सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुदन गुरुंग ने अब यहां तक कह दिया है कि जिसको मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठा कर आया हूं उसको बाहर निकलने में मुझे अधिक समय नहीं लगेगा।
सुदन गुरंग के संगठन हामी नेपाल ने हाल ही में हुए आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई है। युवाओं को एकजुट करने के साथ-साथ नेपाल में हुए तख्तापलट में इस संगठित की बड़ी भूमिका रही है लेकिन अब एक बार फिर हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं। सुदन गुरुंग अब सुशीला कार्की से नाराज दिख रहे हैं।
सुदन गुरुंग चाहते थे कि आंदोलन मारे गए लोगों के परिजनों के साथ वो पीएम कार्की से मुलाकात करें। गुरुंग ने इसके लिए 2 बार कोशिश भी की लेकिन पीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि सरकार में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों के चयन में भी सुदन गुरुंग को भाव नहीं दिया गया जिससे वो खासे नाराज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved