img-fluid

कैरिबियाई देश में डोमिनिकन रिपब्लिक के नाइट क्लब में अचानक गिरी छत, 79 लोगों की मौत

April 09, 2025

नई दिल्ली । डोमिनिकन रिपब्लिक(dominican republic) के सैंटो डोमिंगो (Santo Domingo)के मशहूर जेट सेट नाइटक्लब(Jet Set Nightclub) में छत गिरने से 79 लोगों की मौत(Death of people) हो गई. हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब नाइटक्लब में लाइव मेरेंगे कॉन्सर्ट हो रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे. घटना में 160 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं. घटना से पहले सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अचानक छत गिरते ही चीख-पुकार मच गई.


घटना से कुछ समय पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा गया कि मस्ती के बीच दर्शक अनजान थे कि ऊपर मौत मंडरा रही है. कुछ ही समय में, नाइटक्लब की छत गिर गई और सदन में मौजूद सैकड़ों लोग मलबे के नीचे फंस गए. रेस्क्यू टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

फायरफाइटर्स ने ड्रिल और लकड़ी के प्लैंक का इस्तेमाल करके कंक्रीट के भारी ब्लॉक्स हटाए और फिर लोगों को मलबे के नीचे से निकाला. रेस्क्यू के दौरान 160 लोगों को निकाला गया, जिनमें कई को गंभीर चोटें भी आईं. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के 12 घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी था.

बेसबॉल लीग के खिलाड़ी की भी मौत

डोमिनिकन रिपब्लिक की पेशेवर बेसबॉल लीग ने पुष्टि की कि एमएलबी पिचर ऑक्टेवियो डोटेल का भी हादसे में निधन हो गया. उन्हें मलबे से बाहर लाया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.लीग के प्रवक्ता साटोस्की टेरेरो ने बताया कि एक अन्य प्रमुख खिलाड़ी टोनी एनरिके ब्लेंको काबरेरा की भी मौत हो गई है. मेरेंग सिंगर रुबी पेरेज भी हादसे के वक्त मंच पर थे. उनके परिवार ने बताया कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ का दावा है कि रेस्क्यू अभियान में उनकी भी तलाश की जा रही है.

Share:

  • RBI की मौजूदा वित्त वर्ष की पहली MPC पॉलिसी का ऐलान आज, ट्रंप टैरिफ का दिखेगा असर

    Wed Apr 9 , 2025
    नई दिल्ली। वित्त वर्ष की पहली आरबीआई एमपीसी पॉलिसी (RBI MPC Policy) का ऐलान आज यानी 9 अप्रैल को हो जाएगा. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) पॉलिसी रेट (Policy rate) का ऐलान करेंगे. इस पॉलिसी मीटिंग की सबसे बड़ी खास बात ये है इसका ऐलान ऐसे समय पर किया जा रहा है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved