img-fluid

अचानक लिफ्ट में गर्दन फंसी, अपनी ही फैक्ट्री में कारोबारी की दर्दनाक मौत

July 27, 2025

मेरठ । यूपी के मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) के देवीनगर में शनिवार शाम माल ले जाने वाली लिफ्ट में गर्दन फंसने (Neck stuck in lift) से स्पोर्ट्स कारोबारी हरविंदर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वह करीब 62 वर्ष के थे। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

पूर्व रणजी खिलाड़ी और खेल उद्यमी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी ने बताया कि उनके भाई हरविंदर सिंह की देवी नगर में खेल सामान बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में माल लाने-ले जाने के लिए लिफ्ट लगी है। वहां काम करने वाले मजदूरों ने उन्हें जानकारी दी कि शाम करीब सात बजे हरविंदर सिंह माल ले जाने वाली लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। इस बीच अचानक लिफ्ट बंद हो गई तो वह नीचे झांकने लगे। अचानक लिफ्ट चल पड़ी और उनकी गर्दन फंस गई और वह हादसे के शिकार हो गए।


लोग हरविंदर को घायलावस्था में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ, सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि लिफ्ट में गर्दन फंसने से खेल उद्यमी की मौत हुई है। परिवार की ओर से किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

घर में थी खुशियां, लिफ्ट में इंतजार कर रही थी मौत
उद्यमी हरविन्दर सिंह के परिवार में शनिवार को खुशी का माहौल था। उन्हें जवाहर क्वार्टर स्थित घर पर जल्दी जाना था कि शाम को मौत ने झपट्टा मार दिया। खुशी का माहौल शोक में बदल गया। परिवार के लोग बता रहे हैं कि हरविंदर सिंह का भांजा सेना में ब्रिगेडियर बन गया है। वह अपने मामा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आया हुआ है। हरविंदर सिंह ने बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी सुखविन्दर सिंह से कहा था कि वे भी जल्दी आ जाएंगे। ब्रिगेडियर भांजे से मिलकर खूब बातें करेंगे। वह फैक्ट्री में कुछ काम से तीसरी मंजिल पर माल ढोने वाली लिफ्ट से जाने लगे कि उनकी गर्दन कट गई। उधर, पुलिस पूछताछ में यह सामने आया है कि फैक्ट्री में करीब 10 दिन पूर्व ही लिफ्ट लगाई गई थी।

सीसीटीवी कैमरों पर नजर पड़ी तो दौड़े लोग

हरविंदर सिंह काफी देर तक फैक्टरी में दिखाई नहीं दिए। अचानक एक कर्मचारी की नजर सीसीटीवी की स्क्रीन पर पड़ी। जिसमें हरविंदर सिंह लिफ्ट में फंसे दिखाई दिए। व्यापारी हरविंदर सिंह खुली लिफ्ट में ऊपर की ओर जा रहे थे। थोड़ा ऊपर जाकर लिफ्ट रुक गई थी। वह इधर-उधर देखने लगे कि लिफ्ट क्यों रुकी।

25 साल पहले भतीजे का भी लिफ्ट में कटा था हाथ

परिवार में 25 साल पहले भी लिफ्ट से हादसा हुआ था। हरविंदर सिंह का भतीजा और सुखविंदर सिंह के बेटे का हाथ चेन्नई में लिफ्ट में फंसने से हाथ कट गया था। वह हादसा भी परिवार के लोग आज तक याद है।

प्रत्यक्षदर्शी सुरेन्द्र सिंह का दावा-बिजली नहीं गई थी
एक प्रत्यक्षदर्शी सुरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू उसी फैक्ट्री में काम करते हैं। मीडिया से बातचीत में बताया कि फैक्ट्री से जाने का वक्त हो गया था। वे कपड़े बदलने लगा था। इसी दौरान फैक्ट्री मालिक हरविन्दर सिंह एक कर्मचारी शिवम के साथ माल ढोने वाली लिफ्ट से तीसरी मंजिल पर देखने जाने लगे। चंद सेकंड बाद ही ऊपर से शिवम चिल्लाने लगा कि लिफ्ट का बटन दबाओ। लिफ्ट बीच में ही अटक गई थी। उपर और नीचे नहीं हो रहा था। उसने कहा कि बिजली नहीं गई थी।

Share:

  • UPI पेमेंट पर अब नहीं लगेगा GST, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

    Sun Jul 27 , 2025
    डेस्क: सरकार (Goverment) ने आम आदमी के लिए बड़ा फैसला किया है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में साफ कर दिया कि 2000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transactions) पर जीएसटी (GST) लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यह खबर उन लोगों के लिए राहत की बात है जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved