img-fluid

सुधा मूर्ति को ठगों ने बनाया निशाना, अश्लील वीडियो के नाम पर दी धमकी

September 24, 2025

डेस्क: राज्यसभा सांसद और सोशल वर्कर सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) साइबर अपराध (Cyber Crime) का नया शिकार बन गई हैं. एक अज्ञात व्यक्ति (Unidentified Person) ने उन्हें फोन (Phone) किया और खुद को दूरसंचार विभाग 9Department of Telecommunications) का कर्मचारी बताकर धमकी दी कि उनके मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो (Pornographic Video) ऑनलाइन प्रसारित किए जा रहे हैं. साथ ही कॉल करने वाले ने कहा कि अगर सुधा मूर्ति जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं करेंगी, तो उनकी मोबाइल सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.

यह घटना 5 सितंबर की है, जब सुधा मूर्ति के मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने आप को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताया, जिससे धोखाधड़ी और भी विश्वसनीय लग रही थी. उन्होंने मूर्ति से कहा कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है और इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है. यह सुनकर मूर्ति ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस कॉल का नंबर ट्रूकॉलर ऐप पर भी ‘दूरसंचार विभाग’ के नाम से दिखा जिससे इस धोखाधड़ी को और गंभीरता मिली. इस तरह के कॉल्स में धोखेबाज फोन करने वाले को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से उनकी निजी जानकारी निकालने की कोशिश करते हैं. यह एक आम साइबर स्कैम है जिससे आम आदमी भी अक्सर प्रभावित होता है.


सुधा मूर्ति ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ तुरंत बेंगलुरु के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताकर फर्जी पहचान बनाई और व्यक्तिगत जानकारी निकालने की कोशिश की. पुलिस अब स्कैमर को पकड़ने के लिए जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के फर्जी कॉल और स्कैम की घटनाओं में सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी संदिग्ध कॉल पर तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए.

Share:

  • 2020 में कांग्रेस की वजह से नहीं बनी तेजस्वी सरकार... RJD का बड़ा बयान

    Wed Sep 24 , 2025
    डेस्क: कांग्रेस (Congress) की आज पटना (Patna) में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. एक तरफ बिहार चुनाव (Bihar Election) के लिए कांग्रेस कमर कसने की ओर आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता बयान सामने आया, जिसके बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गईं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने 2020 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved