img-fluid

सुहाना के देसी लुक ने फैंस के दिलों में मचाई खलबली

March 01, 2022

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ साथ अब उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। यही कारण है कि शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान (Suhana Khan) काफी समय से लाइमलाइट में बनी हैं। सुहाना दूसरे स्टार किड्स के कम्पेयर में सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहती हैं। सुहाना (Suhana Khan) कभी अपनी माँ गौरी खान के साथ पार्टी में, तो कभी जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं।
उनकी तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। अब सुहाना की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं जिसमें उनका देसी लुक फैंस का दिल जीत रहा है. उनकी कातिलाना अदाओं को देखकर फैंस के दिलों में खलबली मच गई है।



बता दें कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सुहाना (Suhana Khan) की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटोज में सुहाना खान व्हाइट कलर की बैकलेस चोली में नजर आ रही हैं। उन्होंने मैचिंग कलर का लहंगा है. इसके साथ ही सुहाना ने व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगी रही हैं। उन्होंने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं।


जबकि सुहाना (Suhana Khan) ने लहंगा-चोली में अपने लुक का खास ध्यान रखा है। उन्होंने पोनीटेल स्टाइल में बालों को बांधा हुआ है और कानों में खूबसूरत झुमके पहन रखे हैं. मनीष मल्होत्रा ने फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सुहाना’. इसके साथ ही उन्होंने तीन हार्ट इमोजी भी बनाई है, वहीं, गौरी खान ने भी बेटी सुहाना की इन्हीं में से एक फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्योर’।
बता दें कि पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि सुहाना खान (Suhana Khan) बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि, अभी तक इस फिल्म को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना (Suhana Khan) जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करेंगी, जिसे Archie कॉमिक्स से अडॉप्ट किया गया है।
विदित हो कि सुहाना खान (Suhana Khan) भी पिता शाहरुख (Shah Rukh Khan) की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती हैं। इससे पहले वह शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं जिसकी खूब चर्चा हुई थी।

Share:

  • PM मोदी का बयान, कहा-यूक्रेन में फंसे पड़ोसी देशों के लोगों की भी मदद करेगा भारत

    Tue Mar 1 , 2022
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) में सभी भारतीयों (Indians) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र 24 घंटे काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी और विकासशील देशों के उन लोगों की भी मदद करेगा, जो पूर्वी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved