
पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को निशाना बनाया गया है। यहां एक आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया, जिससे 12 सुरक्षाकर्मी मारे (Soldiers Killed) गए। सेना ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ (Encounter) में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।
फौज की मीडिया शाखा अंतर सेवा जनसंपर्क ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। आईएसपीआर ने कहा कि आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान सहित 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved