img-fluid

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर सुसाइड अटैक, 13 जवान मारे गए; 10 बुरी तरह जख्मी

June 28, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में शनिवार को एक आत्मघाती हमले (Suicide Attacks) में कम से कम 13 सैनिक मारे गए हैं. वहीं, 10 सैनिक बुरी तरह घायल (Seriously Injured) हुए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब एक सैन्य काफिला उत्तर-पश्चिमी जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था. यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के करीब स्थित है और लंबे समय से आतंकवाद प्रभावित रहा है.


हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को काफिले से टकरा दिया, जिससे भारी धमाका हुआ. इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या उससे जुड़े किसी गुट का हाथ हो सकता है. यह क्षेत्र पहले भी ऐसे घातक हमलों का गवाह रहा है. सेना और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, जबकि घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share:

  • कोलकाता गैंगरेप मामले पर भड़के केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार, ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

    Sat Jun 28 , 2025
    डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लॉ कॉलेज (Law College) की छात्रा (Student) के साथ हुए गैंगरेप (Gang Rape) के बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार (Sukanto Majumdar) ने शुक्रवार (27 जून, 2025) को कोलकाता में टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आरजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved