
इंदौर। आत्महत्या करने वाले के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या करने के कारण का जिक्र किया।
बीते दिनों 22 साल के सूरजसिंह गौतम निवासी लाहिया कॉलोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर उस कमरे को सील कर दिया, जहां सूरज ने फांसी लगाई थी। सूरज की मौसी सोनिया का कहना है कि 27 तारीख को पुलिस ने जैसे ही सील कमरे को जांच के लिए खोला तो वहां एक सुसाइड नोट मिला। सूरज की मौसी का आरोप है कि सुसाइड नोट में उसने बैंक के लोगों पर लोन वसूलने के नाम पर प्रताडि़त करने की बात लिखी है। यह बात सामने आ रही है कि सूरज ने शुभम हाउसिंग फाइनेंस से 10 लाख 16 हजार रुपए का लोन लिया था। लॉकडाउन के चलते कुछ किस्तें भर नहीं पा रहा था। बैंक वाले उसे परेशान कर रहे थे। सूरज की मौसी का कहना है कि वह बैंक की शाखा गया और 25 जुलाई तक का समय मांगा था, लेकिन वह उससे पहले ही परेशान करने लगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved