img-fluid

Accident: कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बचे बंगाल बीजेपी चीफ, 3 सवारियां चोटिल, बोले- कोई साजिश तो नहीं

March 04, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ (Chief of West Bengal BJP)सुकांत मजूमदार की कार का रविवार को एक्सिडेंट (accident)हो गया. सड़क हादसे (road accidents)के दौरान वह तो बाल-बाल बच (narrow escape)गए मगर उनकी गाड़ी में सवार 3 लोग चोटिल हो गए दुर्घटना के बाद सुकांत मजूमदार ने यह पता लगाने के लिए जांच की मांग उठाई कि क्या यह हादसा सूबे में विपक्षी दल भाजपा के नेताओं को निशाना बनाने के लिए कोई साजिश तो नहीं था।

 

पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में बताया गया कि सुकांत मजूमदार की गाड़ी तब हादसे का शिकार हुई थी जब वह नदिया जिले के शांतिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक पुलिस बैरिकेड से जा टकराई थी. सुकांत मजूमदार तब फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. उनके मुताबिक, दुर्घटना तब हुई, जब उनकी कार 1 बस से आगे निकलने की कोशिश में थी।


“ड्राइवर ने कार बस से आगे निकालने का किया था प्रयास”

बंगाल बीजेपी चीफ ने आगे यह भी बताया कि कार में सवार 3 लोग जख्मी हुए. वह बोले- मैं सही-सलामत बच गया पर मेरी कार में सवार 3 लोगों को चोटें आईं. चूंकि, बस राजमार्ग के किनारे को अवरुद्ध कर रही थी तो ड्राइवर ने गाड़ी को उस बस से आगे निकालने का प्रयास किया और इसके बाद पुलिस की ओर से वहां लगाए गए बैरिकेड से कार टकरा गई थी।

सुकांत मजूमदार जानलेवा हमले का शिकार

इस बीच, बंगाल बीजेपी की ओर से पुलिस पायलट वाहन सहित 2 कारों की तस्वीर एक्स पर शेयर की और दावा किया कि सुकांत मजूमदार जानलेवा हमले का शिकार हो गए। बीजेपी ने इस दौरान कैप्शन में जानकारी दी, “बंगाल के लोगों के समर्थन के कारण मजूमदार को बचा लिया गया. घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने हादसे के बाद क्या कहा?

वैसे, पुलिस के एक अफसर ने दुर्घटना के लिए सड़क पर जारी मरम्मत कार्य को जिम्मेदार ठहराया, जबकि बीजेपी के दावों के जवाब में बंगाल पुलिस बोली- सुकांत मजूमदार जब राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर कृष्णानगर की ओर जा रहे थे तो उनकी सुरक्षा में शामिल सीआईएसएफ के वाहन ने शांतिपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोबिंदपुर के पास कार को टक्कर मार दी, जिससे “मामूली रूप से नुकसान हुआ।

Share:

  • रिहाना ने जान्हवी कपूर के साथ ''झिंगाट'' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

    Mon Mar 4 , 2024
    जामनगर (Jamnagar) इस वक्त हर तरफ प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी (Anant Ambani and Radhika Merchant’s pre-wedding ceremony) की चर्चा हो रही है। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हो रही है। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा क्रिकेट और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved