img-fluid

कोलकाता स्टेडियम में बवाल को लेकर सुकांता मजूमदार ने टीएमसी पर साधा निशाना

December 13, 2025

डेस्क। पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) में फुटबॉल खिलाड़ी (Football Player) लियोनल मेसी (Lionel Messi) के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ के बाद सुकांता मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने टीएमसी (TMC) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कार्यक्रम को हाईजैक करने के आरोप लगाए। कोलकाता में मेसी को देखने के लिए पहुंचे लोग बेकाबू हो गए। लगभग पांच मिनट तक मैदान में रहने के बाद मेसी अंदर चले गए। इससे नाराज लोगों ने खूब हंगामा किया और स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की।


मेसी के कार्यक्रम के दौरान बवाल पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, “इतना बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा है लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में आज जो घटना घटी वह दर्शाती है कि तृणमूल ने पश्चिम बंगाल को कैसा बना दिया है। पूरे कार्यक्रम को टीएमसी ने हाईजैक किया। टीएमसी के सुजीत बोस से लेकर अरूप बिस्वास तक सारे मंत्री इसमें लगे रहे। पैसे की पूरी लूट हुई है, 5-8 हजार के टिकट बिके हैं। टिकट की कालाबाजारी हुई, इसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है।”

Share:

  • इंदौर: हीरा नगर क्षेत्र में युवती द्वारा की गई आत्महत्या मामले में उसके दो दोस्तों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज

    Sat Dec 13 , 2025
    इंदौर: इंदौर (Indore) में पिछले दिनों एक युवती (Young Women) द्वारा अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली गई थी. पुलिस (Police) ने इस मामले में मोबाइल में मिले सबूतों (Evidence) के आधार पर प्रताड़ित करने वाले उसके दो दोस्तों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है. बता दें पूरा मामला इंदौर के हीरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved