मुंबई। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) को एक लेटर लिखकर बड़ा ऑफर दिया है। उसने धर्मा प्रोडक्शन में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए इसके 50-70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। इस सिलसिले में सुकेश ने भारत की सबसे बड़ी जेल से अनंतम लीगल नाम की कानूनी फर्म के जरिए ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ भेजा है।
सुकेश ने लेटर में लिखा है, मेरे लिए, फिल्में सिर्फ एक बिजनेस नहीं है, बल्कि एक जुनून और इमोशन है। मैं खुद फिल्मों का शौकीन हूं। उसने कहा कि यह प्रस्ताव एशिया की सबसे बड़ी जेल से आ रहा है इसलिए लेकिन अच्छी चीजे असाधारण स्थितियों, स्थानों और व्यक्तियों से ही होती हैं। सुकेश ने अपने लेटर में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का भी जिक्र किया है। करण जौहर की तारीफ करते हुए सुकेश ने कहा मेरी जिंदगी का प्यार जैकलीन भी आपका बहुत सम्मान करती है।
उसने कहा, मैं और मेरा परिवार धर्मा प्रोडक्शन का बहुत बड़ा फैन है। मेरी जीवन का प्यार जैकलीन फर्नांडीस भी आपकी बहुत रेसपेक्ट करती है। उसे आप अच्छे तरीके से जानते भी हैं। ऐसे में आपकी कंपनी में हिस्सेदारी लेना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
सुकेश ने अपने लेटर में यह भी बताया कि उसके फाइनेंशियल एडवाइजर ने उसे बताया था कि धर्मा प्रोडक्शंस इंवेस्टमेंट की तलाश में है और इसलिए सुकेश की कंपनी एलएस होल्डिंग्स योगदान देना चाहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved