
डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. इस बार सुकेश ने जैकलीन को तीन पन्नों की एक इमोशनल चिट्ठी (Emotional Letter) लिखी है, जिसमें उसने हाल ही में रिलीज हुए जैकलीन के म्यूजिक वीडियो ‘Dum Dum’ को उनकी लव स्टोरी बताया है.
चिट्ठी की शुरुआत में सुकेश ने जैकलीन को ‘My Baby Girl’ कहकर बुलाया और बताया कि कैसे जेल में होने के बावजूद उसका इमोशनल सपोर्ट सिर्फ जैकलीन ही है. उसने लिखा कि ‘है तेरे बिना निकले हैं Dum Dum, सांसें है सीने में कम कम’, ये लाइनें हमारी हालत को बखूबी दिखाती हैं.
इस पत्र के जरिए सुकेश ने दावा किया कि जैकलीन ने जानबूझकर ऐसे गाने चुने, जो उनके रिश्ते और हालात को बयां करते हैं. इसके लिए उसने एक खास प्लान भी अनाउंस किया है. सुकेश ने एलान किया है कि जो लोग ‘Dum Dum’ गाने को सबसे ज्यादा देखेंगे और उस पर कमेंट करेंगे, उनके लिए एक Lucky Draw होगा.
90 दिनों के बाद जैकलीन के टॉप 10 फैंस को इंडिया में 2 BHK फर्नीचर लगा हुआ फ्लैट गिफ्ट किए जाएंगे. हर फ्लैट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई गई है. रजिस्ट्रेशन और टैक्स का पूरा खर्च खुद सुकेश उठाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved