img-fluid

तेलंगाना में प्रेम प्रसंग के शक में कपल को रस्सियों से बांधा, पुलिस को सौंपने से पहले युवक का ‘शुद्धिकरण’

June 02, 2025

नई दिल्‍ली । तेलंगाना(Telangana) के सुल्तानाबाद(Sultanabad)में एक सनसनीखेज घटना(sensational incident) सामने आई है। स्थानीय लोगों ने एक महिला और एक युवक को अफेयर(affair) होने के शक में पकड़कर बंधक(captured and held hostage) बना लिया। घटना के अनुसार, मोनिका नाम की महिला का भूपालपल्ली के स्वामी नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने आरोपी युवक का कथित तौर पर ‘शुद्धिकरण’ भी किया।


जानकारी के अनुसार, फेसबुक के जरिए मोनिका और स्वामी का संपर्क हुआ था, जो धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गया। स्वामी पिछले तीन दिनों से मोनिका के घर पर रह रहा था, जिससे गांव के लोगों को शक हुआ। स्थानीय लोगों ने दोनों को रस्सी से बांधकर उनके रिश्ते के बारे में पूछताछ की।

युवक के शरीर का शुद्धिकरण

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। सड़क पर जोड़े को साथ में बांधकर रखा गया है। उनके चारों ओर लोग खड़े हैं। रस्सियों से बांधने के बाद बाद, युवक के शरीर को ‘शुद्ध’ करने के लिए एक रस्म भी पूरी की गई। इस प्रथा के तहत युवक को स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों से पूछताछ कर रही है।

Share:

  • जंग की सबसे बड़ी गलती कर बैठे जेलेंस्की, पुतिन के साथ इस से भी ले लिया पंगा

    Mon Jun 2 , 2025
    डेस्क: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति ने रविवार को रूस (Russia) पर बड़ा अटैक करते हुए एक बड़ी गलती कर दी है. यूक्रेन ने रूस में करीब 4 हजार किलोमीटर अंदर ड्रोन हमले (Drone Attack) कर रूसी एयरबेस (Airbase) को बड़ा नुकसान पहुंचाया और करीब 40 एयरक्राफ्ट बॉम्बर्स (Aircraft Bombers) को तबाह कर दिया. ये हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved