img-fluid

गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, टॉप 10 गर्म शहरों में MP के 2 शहर

April 11, 2022

नई दिल्ली। इस बार की गर्मी (Heat) ने सभी का हाल बेहाल (unwell) कर रखा है. अगर बात मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की करें तो इस बार देश के सबसे हॉट शहरों (Country’s hottest cities) में मध्य प्रदेश के दो शहर है. इस बार प्रदेश में अप्रैल (April) में ही मई जून जैसे गर्मी (summer like may june) लोगों का हाल बेहाल कर रही है. अगर बात दिन के तापमान (Temperature) की करें तो प्रदेश में दिन का तापमान लगभग 44 डिग्री तक होता है. देश के सबसे गर्म शहरों के टॉप 10 में मध्य प्रदेश दो शहर है, जिसमें पहला शहर है राजगढ़ और दूसरा शहर है दतिया।


मौसम विज्ञानिक का क्या अनुमान है ?
मौसम विज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में तेज गर्मी का कारण जलवायु परिवर्तन बताया है जबकि आपको बता दें कि जबलपुर और सिवनी में बारिश और ओले भी गिरे है. वहीं प्रदेश के कुछ हिस्से में तेज तापमान और कुछ हिस्से में बारिश और ओले इसे पहले कभी देखने को नहीं मिले है।

मौसम में परिवर्तन बदलाव की क्या वजह है ?
प्रदेश में मौसम परिवर्तन पाकिस्तान से आने वाली हवाएं है. इस वजह से मई – जून के बदले अप्रैल में ही तापमान में इतनी वृद्धि हुई है साथ ही आपको बता दें कि 122 साल के इतिहास में पहली बार इतनी तपन देखने को मिला है।

इस बार पश्चिमी विक्षोभ अप्रैल में आया, तो उसकी स्थिति ऐसी है कि एक तरफ आग की वर्षा हो रही है, दूसरी तरफ बारिश और बिजली का प्रकोप है. इस वक्त यह ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर है. उत्तर में कर्क रेखा के काफी ऊपर बना हुआ है. इस वजह से हवाएं अरब सागर से नमी नहीं ले पा रहीं. जैसा अभी तक सामान्य तौर पर होता रहा है. इसकी वजह से पश्चिमी हवाओं को गर्म हवाओं का अतिरिक्त बल मिला है।

Share:

  • AC की वजह से ज्यादा बिजली बिल आने से है परेशान, तो अपनाएं ये 5 टिप्‍स

    Mon Apr 11 , 2022
    नई दिल्‍ली । गर्मी (summer) के आते ही राहत के लिए लोग घरों में एसी और कूलर (AC and cooler) का इस्तेमाल करते हैं. एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करने से घर का तापमान तो डाउन हो जाता है, लेकिन बिजली बिल (electricity bill) का पारा बढ़ जाता है. यानी AC के इस्तेमाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved