img-fluid

दिल्ली, UP समेत इन राज्यों में गर्मी की वापसी! 44 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

June 08, 2025

डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले सप्ताह भीषण गर्मी (Extreme Heat) पड़ सकती है. दूसरी ओर मध्य भारत में मानसून (Mansoon) की बारिश (Rain) की गतिविधियां थम गई हैं और यह कम से कम एक हफ्ते तक दोबारा शुरू नहीं होंगी.

दिल्ली में शनिवार से गर्मी तेज हो गई है. सफदरजंग वेदर स्टेशन ने अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य माना जाता है. लेकिन आने वाले दिनों में यह तापमान 3 से 4 डिग्री और बढ़ सकता है. रविवार को यह 42 डिग्री और मंगलवार तक 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यह इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म सप्ताह साबित हो सकता है. फिलहाल दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस है, जो 16 मई को रिकॉर्ड किया गया था.

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह गर्मी की आखिरी तीव्र हीटवेव में से एक हो सकती है क्योंकि इसके बाद मानसून फिर से सक्रिय होगा. फिलहाल मानसून की प्रगति 29 मई के आसपास शुष्क हवाओं के कारण रुक गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून 12 से 18 जून के बीच दोबारा बढ़ेगा. इस बार देश में अब तक गर्मी अपेक्षाकृत कम रही है, क्योंकि मानसून सामान्य से पहले पहुंच गया था. आम तौर पर मानसून जून के अंत तक देश के अधिकांश हिस्सों को ढक लेता है और 8 जुलाई तक पूरे भारत में फैल जाता है. दिल्ली में यह सामान्यतः 27 जून को पहुंचता है.


पूर्व पृथ्वी विज्ञान सचिव एम. राजीवन ने कहा कि मौसम मॉडल संकेत दे रहे हैं कि 12 जून तक मानसून कमजोर रहेगा. इसका कारण है कमजोर मानसूनी प्रवाह और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली शुष्क हवाएं. उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान विराम अब आम हो गए हैं और इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, उम्मीद है कि जून के तीसरे सप्ताह में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा.

शनिवार को दिल्ली के आयानगर स्टेशन ने 41.2°C और पालम ने 40.7°C तापमान दर्ज किया. वायु गुणवत्ता भी बिगड़ गई है और एक्यूआई 209 पर पहुंच गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. इसी को देखते हुए NCR में GRAP के स्टेज 1 के तहत रोकथाम उपाय लागू किए गए हैं.  दिल्ली के लिए अब तक कोई हीटवेव चेतावनी या रंग-कोडित अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, IMD ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है.

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, फिलहाल कई हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे है, लेकिन अगले चार-पांच दिनों में इसमें बढ़ोतरी होगी. पश्चिम राजस्थान में 9 जून से हीटवेव लौट सकती है, जबकि पंजाब, हरियाणा, यूपी और एमपी के हिस्सों में 10 जून को गर्मी चरम पर पहुंच सकती है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 43 से 44°C तक जा सकता है.

IMD के मुताबिक, अगर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो और सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे ज्यादा हो तो उसे हीटवेव माना जाता है. 45 डिग्री से अधिक तापमान पर भी इसे हीटवेव माना जाता है. अगर सामान्य से 6.5 डिग्री या उससे ज्यादा हो, तो इसे गंभीर हीटवेव माना जाता है. स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मौजूदा मौसमी प्रणालियां जैसे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण—अब कमजोर हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मानसून 13 जून से फिर से सक्रिय हो सकता है. तब तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मौसम सूखा बना रहेगा.

Share:

  • एक साल में 50 परसेंट से ज्यादा बढ़ी सोने की कीमतें, 32 महीनों में दिया 125 परसेंट रिटर्न

    Sun Jun 8 , 2025
    नई दिल्ली: Gold  Prediction: सोने (Gold) पर निवेश (Investment) करने वालों के लिए यह टाइम अच्छा है क्योंकि सुरक्षित संपत्ति के रूप में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. इसके चलते कीमतें (Price) भी रिकॉर्ड हाई लेवल (Record High Level) पर पहुंच गई है. अब तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved