
इंदौर। गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि दिनांक 28/12/2023 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के द्वारा जारी संशोधित प्रस्तावित अवकाशों की सूची अनुसार अब मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की तरह मध्यप्रदेश की जिला न्यायपालिका में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश 03 जून से 28 जून 2024 तक रहेगा।
गोपाल कचोलिया ने बताया है कि 14/12/2023 को जारी प्रस्तावित अवकाशों की सूची अनुसार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश 3 जून से 28 जून तक रहने थे और जिला न्यायपालिका में ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 मई से 08 जून तक रहने थे।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 तक सामान्यतः मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और जिला न्यायपालिका में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक समान एक साथ रहते आये है लेकिन दिनांक 14/12/2023 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी प्रस्तावित अवकाशों की सूची अनुसार आगामी वर्ष 2024 में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और मध्यप्रदेश की जिला न्यायपालिका में अलग-अलग समय ग्रीष्मकालीन अवकाश होना प्रस्तावित था। लेकिन दिनांक 28/12/2023 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने जिला न्यायपालिका के प्रस्तावित अवकाशों की जो सूची जारी की है। उसके अनुसार अब मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और मध्यप्रदेश की जिला न्यायपालिका में ग्रीष्मकालीन अवकाश 03 जून से 28 जून 2024 तक रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved