
मुंबई। प्रसिद्ध सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र साइबर (Maharashtra Cyber) ने बादशाह को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने बताया की 40 बॉलीवुड अभिनेताओं को भी समन किया जा सकता है और प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त पर भी गाज गिर सकती है।
क्या है मामला?
ये मामला फेयरप्ले नाम के ऐप से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बादशाह ने इस ऐप को प्रमोट किया था। इसी वजह से उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आरोप ये हैं कि फेयरप्ले नाम का ऐप IPL दिखा रहा था, जबकि उसके पास किसी भी तरह की स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं थी।
इस मामले में वायकॉम की शिकायत पर महाराष्ट्र साइबर विभाग ने डिजिटल कॉपीराइटर (digital copywriter) का मामला फेयरप्ले (fair play) पर दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 40 बॉलीवुड के अभिनेता हैं जिन्हें समन जा सकता है। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी इस एप्लीकेशन को प्रमोट (promote) किया है, इसलिए उन्हें भी समन भेजा जा सकता है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved