
नई दिल्ली। मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) के दिन सूर्य देव (Surya Dev) का पुत्र शनि देव (Shani Dev) से मिलन होता है. धनु राशि से निकलकर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति को सूर्य देव अपने पुत्र शनि देव से मिलने उनके घर जाते हैं. जो लोग मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की आराधना करते हैं, उनको शनि दोष से मुक्ति मिलती है और उनका घर धन-धान्य से भर जाता है।
ऐसी मान्यता है कि सूर्य की चमक के आगे शनि देव तेजहीन हो जाते हैं, इसलिए इस दिन शनि का प्रभाव कम हो जाता है. सूर्य देव के शनि देव से मिलने की कथा देवी पुराण में बताई गई है. आइए जानते हैं उस कथा के बारे में और उन उपायों के बारे में जिनसे आप धन-धान्य प्राप्त कर सकते हैं।
शनि से सूर्य के मिलन की कथा
देवी पुराण में बताया गया है कि सूर्य देव जब पहली बार अपने पुत्र शनि देव से मिलने गए थे, तक शनि देव ने उनको काला तिल भेंट किया था. उससे ही उनकी पूजा की थी. इससे सूर्य देव अत्यंत प्रसन्न हुए थे. फलस्वरूप शनि देव को आशीष दिया कि जब वे उनके घर मकर राशि में आएंगे, तो उनका घर धन-धान्य से भर जाएगा. मकर संक्रांति के अवसर पर जब सूर्य का शनि के घर में आगमन हुआ, तो उनका घर धन-धान्य से भर गया।
धन-धान्य के लिए मंकर संक्रांति पर उपाय
1. मकर संक्रांति के दिन यदि आप काले तिल से सूर्य देव और शनि देव की पूजा करें, तो आप पर दोनों की कृपा होगी. आप पर शनि दोष कम होगा या शनि के दुष्प्रभाव में कमी आएगी. सुख समृद्धि बढ़ेगी.
2. मकर संक्रांति के अवसर पर आप यदि काले तिल से सूर्य देव की पूजा करें, तो आपका भी घर धन-धान्य से भर जाएगा, जिस प्रकार से शनि देव का घर भर गया था. इस दिन आपको स्नान के बाद साफ कपड़ा पहनना चाहिए.
उसके बाद तांबे के लोटे में पानी भर लें, उसमें काला तिल, अक्षत्, फूल और लाल चंदन डाल दें. फिर सूर्य मंत्र का जाप करते हुए उस जल को सूर्य देव को अर्पित कर दें. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होंगे और आपको सुख, सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved