
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनजमेंट की बैठक में कोरोना की समीक्षा के दौरान कई अहम फ़ैसले लिए जो चर्चा का विषय रहे ।अब दूसरे ज़िलों कि तरह इन ज़िलों में भी रविवार को लॉक डाउन रहेगा।
जानिए बैठक के अहम फ़ैसलों के बारे में
– रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन अब प्रदेश के कुछ और ज़िलों – उज्जैन,विदिशा,नरसिंहपुर और सौंसर में भी लागू किया जाएगा ।
– बैठके कर ज़िलेवार रणनीति बनाने की ओर ध्यान दिया जाएगा।
– मुख्यमंत्री में बैठक के दौरान कहा की कोरोना की रोकथाम और उपचार अभी सबसे पहली प्राथमिकता है ।
–इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल और छिंदवाड़ा और खरगोन में रविवार लॉक डाउन हो रहा है। इस तरह अब 12 शहरों में इस रविवार लॉकडाउन रहेगा।
-30 मार्च से इंदौर और भोपाल शहर के सरकारी दफ्तरों में आधे ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।
-रोटेशन सिस्टम पहले की तरह लागू हो सकता है।
-जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं, वहां होलिका दहन एवं शब-ए-बारात कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से ही होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved