
आष्टा। मानस नस स मेलन के तीसरे दिन सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! आयोजन में भोपाल,सीहोर, शाजापुर, शुजालपुर, इच्छावर, कोठरी, बदलपुर, बफापुर की सुन्दरकाण्ड मण्डलीयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया!
सुंदरकांड प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र भजनो पर महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति रही!मानस स मलेन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को शाम 7 बजे से संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता शुरू हुई जो देर रात 2 बजे तक चलती रही! कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए! वही देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता में दूर दराज से आई 9 भजन मण्डलीयों ने हिस्सा लिया था! इसके बाद परिणाम घोषित किए गए जिसमें विजेता रही शाजापुर की अंजनी नंदन सुंदरकांड मण्डली एवं उपविजेता रही भोपाल की श्री रामायण महिला मंडल एवं तीसरे स्थान पर सीहोर की श्री राम सरकार मानस मण्डली रही!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved