
मुंबई । सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) ने महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में (As Maharashtra’s First Woman Deputy Chief Minister) शपथ ली (Sworn In) । महाराष्ट्र लोकभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करवाई। सुनेत्रा दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी हैं ।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस,उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) विधायक दल का नेता चुना गया था । जानकारी के अनुसार, बैठक में वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल ने विधायक दल के नेता के लिए सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा। छगन भुजबल और अन्य नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
हालांकि, इस फैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के साथ विलय की अटकलों पर भी विराम लग गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की चर्चाएं कई दिन से चल रही थीं। पिछले दिन एनसीपी-एसपी ने दावा किया कि बातचीत फाइनल हो गई थी और पार्टी विलय के लिए घोषणा बाकी थी ।
बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “पार्टी (एनसीपी) ने फैसला किया होगा। मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने ऐसे फैसले लिए हैं, जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे। पार्टी ने अंदरूनी तौर पर कुछ फैसला किया होगा।” सुनेत्रा पवार की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने इस फैसले से खुद को अलग कर लिया। उन्होंने आगे कहा, “पार्टी (एनसीपी) उन्हें चलानी है। प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे नेताओं के पास ये फैसले लेने का अधिकार है। मैं उनके अंदरूनी फैसलों पर कोई कमेंट नहीं करूंगा। हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हैं, जबकि परिवार दुख में एक साथ खड़ा है।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved