
मुंबई। पिछले 100 वर्षों से भारतीय लोगों का मनोरंजन कर रही बॉलीवुड इंडस्ट्री का हाल इस समय बेहाल है। साउथ की तरफ लोगों के बढ़ते झुकाव और दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री के अप्रोच ने सभी को प्रभावित किया है। बॉलीवुड का ऐसा हाल आज से पहले कभी नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की हर फिल्म के लिए उठती बायकॉट की मांग और लगातार फ्लॉप होती फिल्मों का ऐसा दौर इंडस्ट्री ने कभी नहीं देखा था।
बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। चाहे इसमें रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ हो या आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रेत के टीलों की तरह ढह गई। बीते काफी दिनों से बॉलीवुड से जुड़े कई स्टार्स इस बात पर अपनी राय रख चुके हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड के इस हाल पर दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी ने अपनी राय रखी है।
सुनील शेट्टी की सलाह
दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के नामी अभिनेता सुनील शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सुनील शेट्टी इस समय में बॉलीवुड फिल्मों और फिल्म मेकिंग के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के जरिए फ्लॉप होती फिल्मों पर अपनी राय रखते हुए सुनील ने कहा, ‘हम बहुत सारी चीजें कर रहे हैं, लेकिन हम समझ नहीं पा रहे हैं।’
हमारी अप्रोच ही गलत
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘चीजें करने के साथ धीरे-धीरे मार्किट को समझना भी जरूरी है। क्योंकि आज तो हमें आईडिया ही नहीं है कि जो हो रहा है वो आखिर क्यों हो रहा है। शायद हमारी फिल्मों के सब्जेक्ट गलत हैं। शायद हमारी अप्रोच ही गलत है, तो हमें दोबारा ड्राइंग टेबल पर जाकर देखना होगा कि लोग क्या चाहता हैं, ना कि हमें क्या चाहिए।’
इन प्रोजेक्ट्स में कर रहे काम
बॉलीवुड फिल्मों की सफलता को लेकर यह बयान देने वाले सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। सुनील शेट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘धारावी बैंक’ में थलाइवा के किरदार में नजर आने वाले है। इस वेब सीरीज में उनके साथ विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इसके साथ ही वह जल्द ही अपनी हिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे सीक्वल ‘हेरा फेरी 3’ में भी काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और परेश रावल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved