img-fluid

मुन्ना भाई MBBS शूट करने के बाद भी बोमन ईरानी नहीं को पहचान पाए थे सुनील दत्त

August 23, 2025

मुंबई। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के डायरेक्शन में बनी संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई MBBS को ऑडियंस से खूब प्यार मिला है। इस फिल्म के सभी किरदार पसंद किए गए। ये संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की साथ में पहली और आखिरी फिल्म थी। फिल्म में एक्टर बोमन ईरानी भी थे जिन्होंने डॉक्टर अस्थाना का यादगार किरदार निभाया था। सुनील दत्त और डॉक्टर अस्थाना यानी एक्टर बोमन ईरानी के बीच कई सीन शूट हुए थे। लेकिन जब दोनों एक्टर फिल्म के प्रीमियर पर मिले तो दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया।


नहीं पहचान पाए थे सुनील दत्त
बोमन ईरानी ने हाल में बातचीत में सुनील दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की है। बोमन ने बताया कि फिल्म की प्रीमियर नाइट पर सुनील दत्त उन्हें पहचान नहीं पाए थे। उन्होंने कहा, “उन्होंने किसी से पूछा कि ये बंदा कौन है जो बार-बार पास आकर खड़ा हो रहा है? उन्हें लगा कि मैं कोई फैन हूं। जब उन्हें बताया गया कि मैं बोमन ईरानी हूं तो उन्होंने तुरंत गले लगाकर कहा- ‘अरे डॉक्टर साहब’। उस पल ने मुझे महसूस कराया कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं।” दरअसल, फिल्म शूटिंग के दौरान बोमन के सिर पर बाल नहीं थे। उनका लुक बिना बालों के साथ। लेकिन जब दोनों की मुलाकात हुई तो उनका लुक अलग था।

नर्वस थे एक्टर
बोमन ईरानी ने बताया कि सुनील दत्त 16 साल बाद कैमरा फेस कर रहे थे। ऐसे में जब वो पहली बात उनके साथ सीन करने आए तो धीरे से उनके पास कहा कि वो नर्वस हैं। ये सुनकर बोमन हैरान हो गए। उन्होंने कहा इतने बड़े, शानदार एक्टर भी नर्वस होते हैं। लेकिन उनकी इस विनम्रता से वो बेहद प्रभावित थे।

संजय दत्त का करियर
बता दें, सुनील दत्त और संजात दत्त इस फिल्म में पहली और आखिरी बार नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके साथ ही संजय के रुके हुए करियर को रफ्तार मिली। फिल्म कई वजहों से आज भी खास मानी जाती है।

Share:

  • क्या है धर्मस्थल में दफनाई गई सैकड़ों लाशों का सच? अपनी ही कहानी को झूठ बताने लगी महिला, जानें पूरा मामला

    Sat Aug 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक(Karnataka) का धर्मस्थल(Shrine) इस समय विवाद का विषय(Topic of contention) बना हुआ है। एक सफाई कर्मचारी(sweeper) ने दावा किया था कि इस इलाके में सैकड़ों लाशें दफनाई(Hundreds of corpses buried) गई हैं जिनमें से ज्यादातर महिलाओं और बच्चों की हैं। उसका दावा था कि यौन शोषण करने के बाद कई महिलाओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved