img-fluid

सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने भारतीय बल्लेबाजी पर उठाए ये बड़े सवाल

December 19, 2020

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरफ बिखर गयी और वह अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे न्यूनतम 36 रन का स्कोर बनाकर ऑल आउट हुई।

गावस्कर ने कहा, ‘‘किसी भी टीम के लिए न्यूनतम स्कोर खड़ा करना अच्छा नहीं होता। लेकिन इस गेंदबाजी आक्रमण में अन्य कोई भी टीम होती तो वह भी जल्द आउट हो जाती। हो सकता है वे 36 पर नहीं सिमटते और शायद 80-90 रन बना लेते। लेकिन जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने जिस तरह गेंदबाजी की वो बेहतरीन थी। ऐसी गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाजों को दोषी ठहराना सही नहीं होगा।’’

सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जिस तरह भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वह अच्छा था और उस वक्त टीम की स्थिति सही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन वापसी की। यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के लिए बधाई।’’

Share:

  • कतर ने फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार चौथे स्टेडियम को दुनिया के सामने किया पेश

    Sat Dec 19 , 2020
    दोहा। कतर ने अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुक्रवार की रात अल रयान स्थित अहमद बिन अली स्टेडियम को फीफा विश्व कप 2022 के चौथे टूर्नामेंट रेडी वेन्यू के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया। भारत की सबसे बड़ी निर्माण फर्म- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एल एंड टी) ने कतर के ठेकेदार अल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved