img-fluid

टीम इंडिया को लेकर ‘विदेशी ज्ञान’ सुनील गावस्कर को नहीं मंजूर, दिया तड़तड़ाता बयान

August 27, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय क्रिकेटर(Former Indian Cricketer) सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने उन सभी विदेशी क्रिकेटरों(Foreign cricketers) को लताड़ लगाई है, जो टी20 एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल उठा रहे हैं और खासकर श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुने जाने पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। दिग्गज ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय क्रिकेट पूरी तरह से भारतीय मामला है और चयनकर्ताओं को विदेशी क्रिकेटरों की राय लेने की आवश्यकता नहीं है।


स्पोर्टस्टार को लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा, “हैरान करने वाली बात यह है कि जिन विदेशियों का भारतीय क्रिकेट में कोई योगदान नहीं है और जिन्हें इसके बारे में बहुत कम जानकारी है, वे इस बहस में कूद पड़े हैं और आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। वे खिलाड़ी के तौर पर चाहे कितने भी महान क्यों न हों और चाहे वे कितनी भी बार भारत आ चुके हों, भारतीय टीम का चयन उनका बिल्कुल भी काम नहीं है।” श्रेयस अय्यर ने हाल ही में पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 फाइनल में पहुंचाया था और रन भी बनाए थे, लेकिन वे टी20 एशिया कप के लिए नहीं चुने गए।

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की खूब आलोचना हो रही है। पूर्व विदेशी खिलाड़ी भी सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच गावस्कर ने कहा, “उन्हें अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और हम भारतीयों को अपने क्रिकेट की चिंता करने देना चाहिए। हैरानी की बात है कि जब उनके देश की टीमों का चयन होता है, तो उनसे चयन के बारे में शायद ही कुछ सुना जाता है। ऐसा लगता है मानो चयन एकदम सही हो और उनके पास कहने को कुछ भी नहीं है। तो फिर भारतीय टीम के चयन में आप क्यों दखलंदाजी कर रहे हैं?”

गावस्कर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन हर कोई जानता है कि उनका इशारा किस ओर है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ब्रैड हैडिन और एबी डिविलियर्स ने हाल ही में श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर कमेंट किए। इस साल की शुरुआत में पंजाब किंग्स में अय्यर के साथ काम कर चुके हैडिन ने स्वीकार किया कि उन्हें इससे हैरानी हुई और उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि वह चोटिल हो गए हैं। डिविलियर्स ने भी इस फैसले के पीछे बंद कमरे में हुई गतिविधियों का संकेत दिया, हालांकि उनका लहजा संयमित था।

इसी वजह से गावस्कर ने कहा, “आज, पब्लिक मीडिया के जमाने में, जहां व्यूज और फॉलोअर्स पाना ही मुख्य विषय है, नंबर्स बढ़ाने का सबसे तेज तरीका भारतीय मसलों पर टिप्पणी करना है और ज्यादातर, वे ऐसा नेगेटिव रूप से करते हैं, इसलिए भारतीय यूजर्स की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाती है।” गावस्कर ने ये भी कहा कि जब भारतीय टीम विदेशी दौरे पर जाती है तो इंडियन मीडिया वहां के पूर्व खिलाड़ियों को इंटरव्यू के लिए पकड़ती है, जिन्हें वहां के लोग भी भूल चुके होते हैं।

Share:

  • दलीप ट्रॉफी में 4 साल में तीसरी बार बदलाव, फिर से पारंपरिक जोनल स्टाइल में खेला जाएगा टूर्नामेंट

    Wed Aug 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडियन क्रिकेट(Indian Cricket) में इतनी तेजी से कुछ भी नहीं बदलता, जितनी तेजी से दलीप ट्रॉफी(Duleep Trophy) का फॉर्मेट बदलता(Format changes) है। एक बार फिर से दलीप ट्रॉफी अपने परंपरागत फॉर्मेट में लौट रही है। गुरुवार 28 अगस्त से शुरू हो रह ये टूर्नामेंट इस बार जोनल फॉर्मेट में खेला जाना है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved