
नई दिल्ली । मैनचेस्टर टेस्ट(manchester test) में कप्तान शुभमन गिल(captain Shubman Gill) के साथ भारत के संकटमोचक (spin doctors)बने हुए केएल राहुल(KL Rahul) इतिहास रचने के करीब है। उनके निशाने पर सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड है इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय नहीं बल्कि एशियाई सलामी बल्लेबाज का। लिटिल मास्टर ने 1979 में इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में पारी का आगाज करते हुए 77.42 की औसत के साथ 542 रन बनाए थे। उनके बाद कोई एशियाई बल्लेबाज इंग्लैंड में बतौर ओपनर इतने रन नहीं बना पाया है।
अब केएल राहुल ने मौजूदा सीरीज में 500 रन का आंकड़ा पार किया है। वह सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले मात्र दूसरे एशियाई ओपनर है। अब राहुल की नजरें बतौर ओपनर इंग्लैंड में सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड पर है।
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल नाबाद 87 रन बनाकर लौटे। इसी के साथ उनके नाम अब इस सीरीज में 508 रन हो गए हैं। अगर मैच के पांचवें और आखिरी दिन केएल राहुल 35 और रन बनाते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं। राहुल इन 35 रनों के साथ बतौर एशियाई ओपनर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
केएल राहुल के निशाने पर सुनील गावस्कर का एक और रिकॉर्ड
इस दौरान केएल राहुल के निशाने पर सुनील गावस्कर का बतौर एशियाई ओपनर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर भी होगा। पारी का आगाज करते हुए सुनील गावस्कर ने अपने पूरे करियर में इंग्लैंड में 15 मैचों की 28 पारियों में 41.14 की औसत के साथ 1152 रन बनाए। वहीं केएल राहुल अभी तक 12 मैचों की 24 पारियों में 1105 रन बना चुके हैं। इस दौरान राहुल की औसत 48.04 का रहा है। अगर उनके बल्ले से आखिरी दिन 48 और रन निकलते हैं तो वह इंग्लैंड में बतौर ओपनर नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से 358 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के शतकों के दम पर पहली पारी में 669 रन बनाए और भारत पर 311 रनों की लीड हासिल की। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना चुका है। इंग्लैंड के पास अभी भी 137 रनों की बढ़त है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved