img-fluid

सुनील शेट्टी को आई दिव्या भारती की याद, कहा-वो जिंदगी से भरी हुई

May 12, 2025

मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में शामिल मोहरा (Mohara) 1994 आज भी बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्शन-थ्रिलर के तौर पर याद की जाती है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनिल शेट्टी (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि दोनों एक्टर्स के करियर को नई ऊंचाइयां दी थीं। राजीव राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवीना टंडन ने लीड रोल निभाया था, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शुरुआत में यह किरदार दिव्या भारती निभा रही थीं। दिव्या ने फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन उनकी अचानक मौत के कारण फिल्म की कहानी को मोड़ना पड़ा। सुनील शेट्टी और दिव्या ने कई सीन साथ में शूट किए थे जिनके बारे में एक्टर ने अब बात की।


सुनील ने बताया सेट पर कैसी थी दिव्या भारती
उन्होंने बताया कि उन्होंने दिव्या के साथ बेलगाम जेल में कुछ सीन शूट किए थे। उन्होंने कहा, “वो लड़की बिल्कुल निडर थी, जिंदगी से भरी हुई थी और मस्ती करती रहती थी। हम राजीव राय और शब्बीर बॉक्सवाला को तंग करने की प्लानिंग करते रहते थे। सेट पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वो हमेशा कुछ न कुछ मजेदार करती रहती थी।”

मोहरा कास्ट
मोहरा में अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और रवीना टंडन के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पूनम झावर, रज़ा मुराद, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर और सदाशिव अमरापुरकर जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे। दिव्या भारती की जगह रवीना को लेने का फैसला फिल्म के मेकर्स के लिए भावनात्मक रूप से कठिन रहा, लेकिन रवीना के साथ फिल्म ने बड़ी सफलता पाई और ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसे सदाबहार गाने भी इसी फिल्म का हिस्सा बने।

Share:

  • IPL 2025 Restart: कब से दोबारा रीस्टार्ट होगा IPL? उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले- अभी तक बोर्ड ने कोई...

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India)यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला(Rajeev Shukla Vice President) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने के बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। राजीव शुक्ला ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved