
मुंबई: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अब ससुर बन चुके हैं और इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल अब उनके दामाद बन चुके हैं. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की शादी इसी साल 23 जनवरी को खंडाला में हुई है. सुनील इस बात से बेहद खुश है कि एक मैंगलोर का लड़का उनका दामाद बना है, क्योंकि वह हमेशा से ही ऐसा चाहते थे. लेकिन सुनील शेट्टी का अपने दामाद से पहली मुलाकात का किस्सा बेहद मजेदार है. ये किस्सा पहली बार खुद एक्टर ने लोगों के सामने बताया है.
सुनील शेट्टी ने बताया कि 2019 में जब केएल राहुल पहली बार एयरपोर्ट पर टकराए तो उनकी ये मुलाकात कैसी थी. सुनील शेट्टी हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. इसी शो में कपिल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो इस बात से बहुत खुश हुए कि वो दोनों (केएल राहुल और सुनील शेट्टी) मैंगलोर से आते हैं. उनके गांव एक-दूसरे से बहुत करीब हैं.
सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात केएल राहुल से एयरपोर्ट पर हुई. मैं ये जानकर बहुत खुश हुआ कि वो मेरे होमटाउन यानी मैंगलोर का है. मैं उसका फैन था और मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि वो इतना अच्छा कर रहा है. मैं जब घर आया तो मैंने माना (पत्नी) और अथिया को इसके बारे में बताया, तो वो ज्यादा नहीं बोले बस एक दूसरे को उन्होंने देखा. बाद में मुझे माना ने बताया कि अथिया और राहुल पिछले कुछ समय से आपस में बातचीत कर रहे हैं.’
सुनील शेट्टी ने कहा कि वो ये जानकार हैरान थे कि अथिया और राहुल एक-दूसरे को जानते हैं, क्योंकि अथिया ने इसके बारे में उन्हें नहीं बताया था. हालांकि वो ये जानकार काफी खुश थे कि उसे एक साउथ इंडियन लड़का पसंद आया है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved