मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अपने पिता की 1997 में आई मशहूर और कामयाब फिल्म बोर्डर के सीक्वेल बोर्डर-2 में नजर आएंगे. सुनील शेट्टी ने बोर्डर में बीएसएफ के ऑफिस भैरों सिंह का किरदार अदा किया था जो आज भी फिल्म को देखने वाले दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ जाता है.बोर्डर प्रख्यात निर्देशक जेपी दत्ता (J P Dutta) ने बनाई थी जो भारत और पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित थी. बोर्डर का सीक्वेल निर्देशक अनुराग सिंह (Anurag Singh) बना रहे हैं. बोर्डर 2 में सनी देओल और वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ दिखेंगे. सनी देओल ने बोर्डर में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी.
View this post on Instagram
सनी देओल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बोर्डर 2 में अहान शेट्टी को कास्ट किए जाने की घोषणा की और लिखा – “वेलकम फौजी अहान शेट्टी टू द बटालियन ऑफ बोर्डर2. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अहान फिल्म में किस भूमिका में दिखेंगे. मगर ऐसी चर्चा है कि अहान बोर्डर 2 में सुनील शेट्टी के बेटे की भूमिका निभाएंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved