मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स कि मानें तो सुनीता को नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो फैबुलस लाइफ vs बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Life vs Bollywood Wives) के अगले सीजन के लिए अप्रोच किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सुनीता से नई सीजन के लिए बातचीत की जा रही है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ शो के लिये हामी भी दी गई है। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं सुनीता को कई और प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है।
बता दें, हाल में खबर सामने आई थी कि सुनीता ने कुछ महीनों पहले एक्टर गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा है। दोनों अलग रहते हैं। सुनीता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले 12 सालों से वो अपना जन्मदिन अकेले सेलिब्रेट करती आईं हैं। ऐसे बयानों में दोनों के अगल होने की खबर को और बढ़ावा दिया। हालांकि, तलाक को लेकर दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया है। हालांकि, एक्टर के मैनेजर ने दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर को स्वीकार किया था। दूसरी तरफ परिवार के सदस्यो ने तलाक की खबर पर हैरानी जताई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved