img-fluid

छह महीने पहले ही गोविंदा को तलाक देना चाहती थीं सुनीता…वकील का बड़ा खुलासा

February 26, 2025

मुंबई। गोविंदा और सुनीता आहूजा (Govinda and Sunita Ahuja) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। इस बीच अभिनेता के वकील ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चौंकाने वाली बात कही है। उनके वकील ने कहा कि सुनीता ने छह महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी। हालांकि, फिलहाल दोनों के रिश्ते मजबूत हैं।

गोविंदा-सुनीता के तलाक (Govinda-Sunita’s divorce) की अफवाहों की खबरों के एक दिन बाद अभिनेता के वकील ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता मजबूती से चल रहा है। ललित बिंदल गोविंदा के फैमिली फ्रेंड भी हैं। उन्होंने कहा कि सुनीता आहूजा ने लगभग छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, बाद में चीजें सुलझ गईं और यह जोड़ी फिर से साथ रह रही है और दोनों के रिश्ते मजबूत हैं।


वकील ने कहा, ‘नए साल पर हम नेपाल यात्रा पर गए थे। वहां पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है’। उन्होंने आगे कहा, ‘इस तरह की बातें शादीशुदा जोड़ों के बीच होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूत रिश्ते हैं हैं। हमेशा साथ रहेंगे’।

ललित बिंदल ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि गोविंदा और उनकी पत्नी अलग-अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद अपने आधिकारिक इस्तेमाल के लिए यह बंगला खरीदा था और यह उस फ्लैट के ठीक सामने है, जिसमें वे अपनी शादी के बाद से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा कभी-कभी मीटिंग में शामिल होते हैं और कभी-कभी बंगले में सोते भी हैं। लेकिन, उनकी शादीशुदा जिंदगी सही है। वे और सुनीता साथ रहते हैं।

सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों को लेकर वकील ने कहा कि पॉडकास्ट और कुछ जगहों पर सुनीता आहूजा की कही गई बातों को सुविधाजनक तरीके से उठाया जा रहा है। और इन्हें दोनों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे कि उन्होंने कहा कि, ‘मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए’।

उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि उन्हें गोविंदा जैसा बेटा चाहिए। और जब उन्होंने कहा कि ‘गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ हैं’, तो उन्होंने आगे यह भी कहा कि गोविंदा के लिए उनका काम ही वैलेंटाइन है। वकील ने कहा, ‘अफसोस कि लोग सिर्फ नेगेटिव बातें कर रहे हैं। मैं यह गारंटी देता हूं कि दोनों साथ ही रहेंगे। तलाक नहीं होने वाला’।

Share:

  • थाईलैंड में चार्टर्ड बस पलटी, 18 लोगों की मौत, 31 घायल

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्ली। पूर्वी थाईलैंड (Eastern Thailand) में बुधवार सुबह एक चार्टर्ड बस अनियंत्रित होकर पलट गई (chartered bus)। दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सड़क दुर्घटना प्राचीन बुरी प्रांत में उस समय हुई, जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved