
नई दिल्ली: नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर करीब नौ महीने बिताने के बाद धरती पर आने वाले हैं. SpaceX का कैप्सूल क्रू-9 आईएसएस में फंसे सुनीता और विल्मोर को लेकर रवाना हो चुका है. धरती पर आने के बाद सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत आ सकती हैं. पीएम मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर भारत आने का न्योता दिया है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की ओर से सुनीता विलियम्स को लिखे गए लेटर को शेयर किया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘भले ही आप हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिलों के बहुत करीब हैं.’
पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को ये चिट्ठी एक मार्च को लिखी थी. इसमें पीएम ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों की ओर से आपको शुभकामनाएं भेज रहा हूं. आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात फेमस एस्ट्रोनॉट माइक मैसिमिनो से हुई. बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने इस पर चर्चा की कि आपके और आपके कार्यों पर हमें कितना गर्व है. इस चर्चा के बाद मैं आपको लेटर लिखने से खुद को रोक नहीं सका.’
उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने राष्ट्रपति ट्रंप या राष्ट्रपति बाइडेन से अमेरिका की यात्रा के दौरान मुलाकात की तो मैंने हमेशा आपके बारे में पूछा. 140 करोड़ भारतीय आपके उपलब्धियों पर हमेशा गर्व करते आए हैं. हाल के घटनाक्रम आपकी प्रेरणादयक दृढ़ता को सामने लेकर आए हैं. भारत के लोग आपकी अच्छी सेहत और मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved