img-fluid

ससुर बने सनी देओल, बेटे करण ने दृशा संग लिए सात फेरे, लाल जोड़े में सजीं देओल परिवार की बहू

June 18, 2023

मुंबईः देओल परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है, क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) आखिरकार 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. देओल परिवार धूम-धड़ाके के साथ करण की बारात लेकर दृशा को करण की दुल्हनिया बनाने पहुंचे. कपल ने दादा-दादी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह पर सगाई की थी और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं.

दोनों की शादी की तस्वीरें भी अब सामने आ गई हैं. जिनमें दृशा लाल जोड़े में और करण देओल को आइवरी शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में देखा जा सकता है. अपने लुक को पूरा करने के लिए दृशा ने मिनिमल एक्सेसरीज का चुनाव किया, जो उनके लुक को और निखार रही थी. वहीं अपनी शादी की रस्में निभाते हुए कपल के गले में वरमाला भी नजर आ रही है.


सोशल मीडिया पर दृशा और करण की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं. सामने आई तस्वीरों में नए नवेले कपल को मंडप में बैठे देखा जा सकता है. इसमें करण और दृशा के चेहरे की खुशी भी साफ नजर आ रही है. तस्वीरों और वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर करण-दृशा को शादी की बधाई दे रहे हैं. शादी से पहले सामने आए वीडियोज में करण देओल को अपने पापा सनी देओल, दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल, अभय देओल और अन्य मेहमानों के साथ दृशा के घर बारात लाते देखा गया. इस दौरान हीमैन धर्मेंद्र भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए. इस दौरान देओल परिवार के सभी पुरुष पगड़ी पहने भी दिखे.

Share:

  • आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया महारिकॉर्ड, 2 दिन में ही कमाई 600 करोड़ पार!

    Sun Jun 18 , 2023
    नई दिल्ली: प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. करीब 600 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हो रहे विवादों के बीच दूसरे दिन भी इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved