img-fluid

साल 1993 की इस सुपरहिट फिल्म के लिए सनी देओल को मिला था नेशनल अवार्ड

June 28, 2025

मुंबई। पहचान कौन में आज हम आपको साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं। इस फिल्म के लिए सनी देओल (Sunny Deol) को नेशनल अवार्ड मिला था। फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

सनी देओल
पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1993 की आई उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए सनी देओल को नेशनल अवार्ड मिला था। इस फिल्म में रेप जैसे मुद्दे पर फोकस किया गया था।


फेमस हुए थे डायलोग्स
फिल्म जब रिलीज हुई थी तब फिल्म को बहुत प्यार मिला था। फिल्म के डायलोग्स भी फैंस के बीच काफी फेमल हुए थे। ‘तारीख पर तारीख मिलती है, नहीं मिलता है तो न्याय…’, क्या इस डायलोग से आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

फिल्म में नजर आए थे ये सितारे
अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है दामिनी। इस फिल्म में अमरीष पुरी, मीनाक्षी शेषाद्रि, सनी देओल, ऋषि कपूर, विज खोटे, परेश रावल और टीनू आनंद जैसे कलाकार नजर आए थे।

रेप जैसे मुद्दे पर फोकस करती है फिल्म
इस फिल्म के प्लॉट की बात करें तो यह फिल्म रेप जैसे मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। फिल्म ने पांच अवार्ड्स मिले थे।

सनी देओल को मिला नेशनल अवार्ड
सनी देओल की एंट्री फिल्म के सेकेंड हाफ में होती है, लेकिन फिर भी सनी देओल के किरदार को इतना पसंद किया गया कि उन्हें नेशनल अवार्ड मिला।

अमरीष पुरी
फिल्म में सनी देओल एक वकील का किरदार निभाते नजर आए हैं। सनी देओल के किरदार के खिलाफ अमरीष पुरी फिल्म में केस लड़ते हैं।

फिल्म के नाम आए थे ये अवार्ड्स
नेशनल अवार्ड के साथ-साथ सनी देओल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। राजकुमार संतीषो को फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। बेस्ट स्टोरी का फिल्म फेयर अवार्ड भी इस फिल्म के नाम ही था। बेस्ट साउंड डिजाइन का अवार्ड भी इसी फिल्म के नाम था।

फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 6.50 करोड़ है।

आईएमडीबी रेटिंग
इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.8 है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इसे यूट्यूब पर रेंट करके देख सकते हैं।

Share:

  • हमारा जो मन होगा हम वही करेंगे, टैरिफ को लेकर ट्रंप की खुली धमकी; भारत पर क्या बोले?

    Sat Jun 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने संकेत दिया है कि आयात पर फिर से लगाए जाने वाले व्यापक टैरिफ(Comprehensive tariff) की समयसीमा(Deadline) को आगे-पीछे किया जा सकता है। फिलहाल यह समयसीमा 9 जुलाई तक निर्धारित है। यानी जिन देशों पर अमेरिका ने टैरिफ लगाया है उनको 9 जुलाई तक राहत जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved