img-fluid

रामायण में हनुमान का रोल करने को लेकर नर्वस हैं सनी देओल, बोले…

June 24, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सई पल्लवी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। सनी देओल फिल्म में हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए ‘जाट’ फेम एक्टर सनी देओल ने कहा कि वह बजरंज बली का किरदार निभाने को लेकर नर्वस हैं। सनी देओल ने रणबीर कपूर की तारीफ की और कहा कि वह जरूर इस किरदार के साथ न्याय करेंगे।


जल्द शुरू की जाएगी रामायण की शूटिंग
सनी देओल की आने वाले वक्त में दो फिल्में कतार में हैं जिनमें पहला नाम है आमिर खान प्रोडक्शन्स की लाहौर 1947 का और दूसरा नाम है नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही रामायण का। सनी देओल ने बताया कि वह जल्द ही रामायण के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे। गदर फेम एक्टर ने कहा, “जाहिर तौर पर, मैं वह किरदार निभा रहा हूं और यह बहुत एक्साइटिंग और मजेदार होने वाला है।”

नर्वसनेस और डर तो लगातार बना हुआ है
सनी देओल ने कहा कि मैं जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करूंगा। मुझे लगता है यह बहुत गजब का और खूबसूरत अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए वह जाकर इससे जुड़ी चीजें देखेंगे कि पहले इस तरह का काम किस तरह किया गया है। सनी देओल ने बताया, “नर्वसनेस और डर हमेशा बना हुआ है, लेकिन यही तो इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको खुद में तलाश करना होता है कि आप इन चुनौतियों का किस तरह सामना करेंगे।”

रणबीर कपूर की तारीफ में कही यह बात
फिल्म के बजट के बारे में उन्होंने बताया, “मैं दावे से कह सकता हूं कि प्रोड्यूसर्स अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक परालौकिक चीज को पर्दे पर उतारना है। मैंने अपनी फिंगर्स क्रॉस कर रखी हैं और मानकर चल रहा हूं कि हम हॉलीवुड से हल्का काम नहीं करेंगे। रामायण कई बार बन चुकी है और जब यह फिल्म पर्दे पर आएगी, और जिस तरह सभी कलाकार इससे जुड़े रहे हैं, वो मुझे यकीन है कि इस महागाथा के साथ न्याय करेंगे।” रणबीर कपूर के बारे में सनी देओल ने कहा, “मुझे लगता है कि वह कमाल करेंगे, क्योंकि वह एक बहुत अच्छे एक्टर हैं। वह जो भी प्रोजेक्ट करते हैं उसमें अपनी जान झोंक देते हैं।”

Share:

  • 5 लाख से भरा बैग और पिस्तौल… अब ग्वालियर से जुड़ रहे राजा हत्याकांड के तार

    Tue Jun 24 , 2025
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड को एक महीना बीत गया है. मालमे में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शिलांग पुलिस (Shillong Police) मामले की जांच में जुटी है. राजा रघुवंशी के पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके बॉयफ्रेंड के साथ आनंद, आकाश और विशाल को पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved