गुरदासपुर। गुरदासपुर (gurdaspur) के भाजपा सांसद सनी देओल (sunny deol) के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। चुनाव (election) जीतने के बाद एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आने से पूरे गुरदासपुर में सनी देओल लापता के पोस्टर लगाए गए हैं।
युवाओं ने पठानकोट (pathankot) सिटी रेलवे स्टेशन के सात स्थानों पर पोस्टर लगाने के बाद रोष जताते हुए कहा कि जनता ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं का हल करने के लिए जिताया था लेकिन जीतने के बाद वह अपने कामों में ही व्यस्त हो गए।
दो वर्षों से सांसद सन्नी देओल (sunny deol) के लोगों को दर्शन ही नहीं हुए हैं। वह कोविड से पहले पठानकोट (pathankot) आए थे। इसके बाद कोविड आ गया और वह हलके में आए तक नहीं। कोविड के बाद वह अपनी गदर-पार्ट टू की शूटिंग में व्यस्त हो गए। हालांकि, बीच-बीच में भाजपा नेताओं ने उनके जल्द पठानकोट आने की बात कही परंतु वह नहीं आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved