
इंदौर। गदर 2 को लेकर इतना नहीं सोचा था, लेकिन जनता ने इसे भरपूर प्यार दिया। लगा था या तो इस फिल्म को उतना ही प्यार मिलेगा या जनता इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करेगी, लेकिन आप लोगों का प्यार और रिस्पांस देखकर दिल खुश हो गया है।
इंदौर आए सनी देओल ने यह बातें गदर 2 की सफलता पर कही। महू में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर इंदौर में सनी देओल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस फिल्म बनने से लेकर अब तक की कहानी मीडिया से साझा की, लेकिन कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले मीडिया से कोई भी राजनीतिक सवाल ना पूछने का आग्रह भी किया। रेडिसन के बाहर इस दौरान बड़ी संख्या में सनी देओल की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस भी मौजूद थे, तो पुलिस ने भी सनी देओल को कड़ी सुरक्षा प्रदान की।
देशभर में अच्छा माहौल
सनी ने कहा कि लगातार देश भर में घूमकर थोड़ा थका सा महसूस कर रहा हूं, लेकिन बहुत खुश हूं कि देशभर में इस फिल्म को लेकर बहुत अच्छा माहौल है। बस यही कहना चाहता हूं कि यह फिल्म मोहब्बत की है, लड़िए मत। हर कोई प्यार, अमन और शांति चाहता है। गदर 3 के सवाल पर वे बोले कि कुछ अच्छा सोचना चाहिए, लेकिन कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved