
डेस्क। आज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपना 68वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। इस खास अवसर पर अभिनेता (Actor) की नई फिल्म (New Movie) की घोषणा हुई है, जिसके फर्स्ट लुक (First Look) में सनी पाजी प्रभावी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्म का नाम ‘गबरू’ है। इस फिल्म को शशांक उदापुरकर ने लिखा और निर्देशित किया है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसे साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “शक्ति वो नहीं है जो आप दिखाते हैं, शक्ति वो है जो आप करते हैं! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। यहां आप सभी के लिए कुछ है जो इंतजार कर रहे हैं ‘गबरू’ सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जो साहस, विवेक और करुणा की एक कहानी है।’
ओम छंगानी और विशाल राणा द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 मार्च, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। मिथुन के संगीत और सईद कादरी के बोले का संयोजन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved