
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं. हालांकि वह इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्हें करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखने को मिला. इस फिल्म में वह आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ मुख्य भूमिका में देखे गए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. हालांकि अब धर्मेंद्र की सेहत को लेकर जो खबरें आ रही हैं. उससे फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं. खबर हैं धर्मेंद्र अपने हेल्थ इशूज की वजह से अपने बेटे सनी देओल के संग कुछ दिनों तक अमेरिका में रहेंगे.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र कुछ समय से हेल्थ इशूज का सामना कर रहे थे और ऐसे में अब उनसे बेटे सनी देओल उनके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अमेरिका ले गए है. सनी देओल ने करियर से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और अपने पिता का ख्याल रखने का फैसला किया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है. बता दें कि धर्मेंद्र की तरह सनी भी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म गदर2 की बंपर सफलता का आनंद ले रहे हैं. अब फिल्म की सफलता के बाद सनी अपने बीमार पिता की सेवा करने के मूड में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved