मुंबई। अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jat) बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब यह एक्शन मूवी ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है। सनी देओल ने खुद एक इंस्टा पोस्ट करके फैंस को इसके बारे में बताया है। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह हाथ में एक कैलेंडर पकड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी देओल ने कहा, “पहले मैं किसी की नहीं सुनता था, लेकिन अब मुझे सबकी सुननी पड़ती है।”
जाट का बजट और कुल कलेक्शन
इसके बाद सनी देओल की सुपरहिट फिल्म के कुछ सीन दिखाए जाते हैं। मालूम हो कि 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 110 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म में सनी देओल ने जहां लीड रोल प्ले किया था वहीं रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए थे। मालूम हो कि सनी देओल ने फिल्म ‘गदर-2’ के जरिए सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी की थी, जिसके बाद उनकी इस फिल्म को भी फैंस ने बेशुमार प्यार दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved