मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) ने हाल ही में अपने सरोगेसी के अनुभव के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सरोगेट मां (surrogate mother) को इतनी मोटी रकम मिली कि वह अपना घर बनवा पाई और अपनी शादी का खर्च उठा पाई। सनी अपने पॉडकास्ट में सोहा अली खान के साथ इस सफर पर बात करती नजर आएंगी।
सनी लियोनी की सरोगेट ने लिए करोड़ों रुपये
सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं- एक गोद ली हुई बेटी निशा और सरोगेसी से पैदा हुए जुड़वां बेटों नूह और अशर। हाल ही में सनी लियोनी ने अपने सरोगेसी अनुभव के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सरोगेट मां को इतनी मोटी रकम मिली थी कि वह अपना घर बनवा पाई और अपनी शादी का खर्च उठा पाई। सनी अपने अगले पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ में सोहा अली खान के साथ सरोगेसी के सफर पर बात करती नजर आएंगी। इस एपिसोड का ट्रेलर सोहा ने गुरुवार को पोस्ट किया, जिसमें सनी अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती नजर आ रही हैं।
सनी लियोनी ने IVF पर की बात
ट्रेलर में, सनी एक बच्ची को गोद लेने के सफर के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘हमने गोद लेने के लिए आवेदन किया था और जिस दिन आईवीएफ हुआ, उसी दिन हमें एक बच्ची मिल गई।’ बातचीत के दौरान, सोहा ने सनी से पूछा कि क्या उन्होंने सरोगेसी का फैसला जानबूझकर लिया था क्योंकि वह मां नहीं बनना चाहती थीं। सनी ने इस बात पर कहा, ‘हां मैंने ऐसा नहीं किया।’
सनी लियोनी ने बहुत पैसे दिए
सोहा ने सनी से पूछा कि उन्हें किन-किन खर्चों का बोझ उठाना पड़ा। इस पर सनी ने कहा, ‘हमने वीकली फीस दी। उनके पति को भी छुट्टी के लिए पैसे मिलते थे। तो, उन्हें इसके लिए पैसे मिलते थे। मतलब, हमने बहुत पैसे दिए। उन्होंने एक घर खरीदा और उनकी शादी भी बहुत शानदार ढंग से हुई।’
सनी लियोनी और डेनियल वेबर की शादी
सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने 2011 में शादी की थी। कपल के तीन बच्चे हैं, बेटी निशा, जिसे 2017 में गोद लिया गया था और जुड़वां बेटे नूह और अशर, जो 2018 में सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे। सनी अक्सर बर्थडे, पारिवारिक छुट्टियों और कई मौकों पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved