img-fluid

सुपरनोवाज ने तीसरी बार जीता विमेंस टी-20 चैलेंज, वेलोसिटी को चार रन से हराया

May 29, 2022

नई दिल्ली। विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 (Women’s T20 Challenge 2022) के फाइनल में वेलोसिटी (Velocity) को चार रनों से हराते हुए सुपरनोवाज (supernovas) ने रिकॉर्ड तीसरी बार (record third time) खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने डियांड्रा डॉटिन (62) की बदौलत 165/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम लौरा वूल्वार्ट (65*) की शानदार पारी के बावजूद 161/8 का स्कोर ही बना सकी।


पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने 73 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। 15 ओवर के बाद उनका स्कोर 131/2 था जिसमें डॉटिन ने 44 गेंदों में 62 रन बनाए थे। हरमनप्रीत कौर ने भी 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे। वेलोसिटी के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। वेलोसिटी ने 64 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। वूल्वार्ट (65*) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सकीं।

2018 में विमेंस टी-20 चैलेंज के पहले सीजन में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच इकलौता मैच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सुपरनोवाज विजेता बनी थी। इसके बाद 2019 में तीन टीमों के बीच विमेंस टी-20 चैलेंज खेला गया और सुपरनोवाज ने अपने खिताब का बचाव किया। अब उन्होंने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। वेलोसिटी की टीम दूसरी बार फाइनल में हारी है।

हरमनप्रीत कौर इस सीजन की सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने तीन मैचों में 50.33 की औसत के साथ 151 रन बनाए। कौर ने 71 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक लगाया। उपविजेता वेलोसिटी की बल्लेबाज लौरा वूल्वार्ट ने तीन मैचों में 133 की औसत के साथ 133 रन बनाए। वह इस सीजन सबसे अधिक दो अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज रहीं। वूल्वार्ट ने 146 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।

Share:

  • IPL 2022 : आज फाइनल में फिर गुजरात से भिड़ेगी राजस्थान

    Sun May 29 , 2022
    अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के फाइनल मुकाबले (final match) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला रविवार (29 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से होगी। मुकाबले को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved