img-fluid

पाकिस्तान से निकली भारत को समर्थन की बात, ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ

January 03, 2026

नई दिल्ली: मीर यार बलूच (Meer Yar Baloch) एक जाने-माने बलूच नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बीजिंग-इस्लामाबाद गठबंधन (Beijing-Islamabad Alliance) के गहराने पर चिंता जताई है. उन्होंने दावा किया है कि चीन (China) अगले कुछ महीनों में पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में अपनी सेना (Army) तैनात कर सकता है. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को लिखे एक खत में, उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान ने पाकिस्तान के कंट्रोल में दशकों तक दमन झेला है. इसमें उनके मुताबिक, सरकार ने प्रायोजित हिंसा और मानवाधिकारों का उल्लंघन शामिल है.

बलूच राष्ट्रवादी नेताओं ने मई 2025 में पाकिस्तान से आज़ादी की घोषणा की है. मीर बलूच ने अब घोषणा की है कि रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान 2026 के पहले हफ्ते में 2026 बलूचिस्तान ग्लोबल डिप्लोमेटिक वीक मनाएगा. यहां बलूचिस्तान दुनिया भर के देशों के साथ सीधे जुड़ सकेगा.


जयशंकर को भेजे गए नए साल के संदेश में बलूच नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2025 में भारतीय सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए उठाए गए साहसिक और दृढ़ कदमों की तारीफ की. ये पिछले साल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के अड्डों को खत्म कर दिया था. मीर बलूच ने इन कदमों को भारत की हिम्मत और क्षेत्रीय सुरक्षा और न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन बताया.

उन्होंने न्यू ईयर विश करते हुए कहा कि बलूचिस्तान गणराज्य के छह करोड़ देशभक्त नागरिकों की ओर से हम भारत के एक सौ चालीस करोड़ लोगों, संसद के दोनों सदनों, मीडिया, सिविल सोसाइटी और सभी सम्मानित व्यक्तियों को नए साल 2026 की हार्दिक बधाई देते हैं. मीर यार बलूच ने लिखा कि यह शुभ अवसर भारत और बलूचिस्तान को सदियों से जोड़ने वाले गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वाणिज्यिक, आर्थिक, राजनयिक, रक्षा और बहुआयामी संबंधों पर विचार करने और उनका जश्न मनाने का मौका देता है. उन्होंने कहा कि इन स्थायी संबंधों का उदाहरण हिंगलाज माता मंदिर (नानी मंदिर) जैसे पवित्र स्थल हैं, जो हमारी साझा विरासत और आध्यात्मिक संबंधों का एक कालातीत प्रतीक है.

Share:

  • इंदौर का जहरीला पानी, विश्व भर में हुआ चर्चित

    Sat Jan 3 , 2026
    विदेशी मीडिया ने लिखा- चमकती सड़कों के नीचे ‘सड़ा हुआ सिस्टम’ ग्लोबल केस स्टडी: लंदन से लेकर सिंगापुर तक की मीडिया ने इंदौर की घटना को ‘शहरी प्रबंधन की विफलता’ का सबसे बड़ा उदाहरण बताया। अनसुनी चेतावनी: विदेशी अखबारों का सवाल- जब जनता महीनों से चिल्ला रही थी, तो किस नींद में सो रहा था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved